Shwet Patra Lok Sabha: `श्वेत पत्र` क्या है?, और क्यों लाया जाता है `श्वेत पत्र`
Feb 08, 2024, 20:27 PM IST
Shwet Patra Lok Sabha: लोकसभा में आज केंद्र सरकार की तरफ से श्वेत पत्र जारी किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में श्वेत पत्र पेश जारी किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान श्वेत पत्र लाने का एलान किया था। इसमें यूपीए सरकार में हुए घोटालों से लेकर कांग्रेस सरकार के 10 साल में हुए भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया है।