मायावती के गठबंधन में शामिल होने के संकेत?
Jan 10, 2024, 12:29 PM IST
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. अखिलेश ने विधायकों की बैठक में मायावती के गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की BSP से बात चल रही है. BSP के गठबंधन में आने से SP को दिक्कत नहीं है. अखिलेश ने कहा मायावती सीनियर नेता है, हम उनका सम्मान करते है. जयंत की पार्टी RLD को SP देगी 8 सीट और कांग्रेस को भी 10 सीट दी जा सकती हैं.