Sikkim cloud burst News: कैसे पलक झपकती ही सड़कें बन गई नदियां
Oct 04, 2023, 12:30 PM IST
Sikkim cloud burst news: सिक्किम में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है, हादसे में सेना के 23 जवान लापता है, सेना जवानों को ढूढने के लिए राहत और बचाव में जुटी हैं। सीएम मौके पर पहुंचे हैं। वहीं तीस्ता नदी में जलस्तर 15 फीट तक बढ़ गया है।