Sikkim Cloudburst Update: सिक्किम में आई तबाही..सैकड़ों लापता..बाढ़ के पीछे नेपाल?
Oct 06, 2023, 02:29 AM IST
Sikkim Cloudburst Update: सिक्किम में बाढ़ से अब तक 14 लोगों की मौत. सेना के 22 जवानों समेत सौ से ज़्यादा लोग लापता हैं. कई जगहों पर नेशनल हाइवे बह जाने से दूसरे इलाकों से संपर्क कटा, 3 हज़ार से अधिक सैलानी सिक्किम में फंसे हैं.