Sikkim Flood LIVE: सिक्किम में अबतक 14 लोगों की मौत, सेना के 22 जवानों की तलाश जारी
Oct 05, 2023, 14:40 PM IST
Sikkim Flood LIVE: सिक्किम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है वहीं 26 लोग घायल हैं..102 लापताओं की तलाश जारी है। तो 22 सेना के जवान भी लापता हैं। सिक्किम सरकार ने 22 राहत शिविर स्थापित किये हैं. 2011 में लोगों को निकाला गया था।