हवाई यात्री... कृपया ध्यान दें, हवा में खौफ के वो 120 सेकेंड!
खबर उन लोगों के लिए जो हवाई यात्रा करते हैं. ये खबर आपको सावधान करने वाली है. सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में कल टर्बुलेंस की वजह से 1 की मौत हो गई और 70 से ज्यादा घायल है. इस विमान में जो हुआ उसकी चर्चा हर तरफ हैं. क्योंकि 120 सेकेंड में जिस खौफ में इसके यात्री रहे. उसका अंदाज़ा भी बेहद मुश्किल है.