Neha Singh Rathore EXCLUSIVE: सिंगर नेहा सिंह राठौर ने बिहार हिंसा को लेकर गुनगुनाया `Ka Ba` गाना
Apr 07, 2023, 12:06 PM IST
यूपी के कानपुर में हुई वारदात को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर का गाना विवादों में घिर गया था। अब रामनवमी पर बंगाल से लेकर बिहार तक आगजनी और पत्थरबाज़ी की खबरें सामने आई। ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर एक अलग अंदाज़ से बिहार हिंसा पर सुनाया 'का बा' सॉन्ग।