Sita Soren Joins BJP: हेमंत सोरेन को एक और झटका
सोनम Mar 19, 2024, 15:06 PM IST Sita Soren Joins BJP: Lok Sabha Election 2024: जेएमएम (JMM) की पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं. झारखंड की राजनीति से बड़ी खबर. जेएमएम से जामा विधायक सीता सोरेन ने आज ही झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दिया था. सीता सोरेन ने प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा.