मणिपुर हिंसा की पीड़िता के पति का इंटरव्यू, Zee News पर EXCLUSIVE
Jul 23, 2023, 13:32 PM IST
ज़ी न्यूज़ पर मणिपुर पीड़िता के पति ने अपना दर्द बयां किया. 4 मई को हमला कर दिया गया. घर जला दिया गया. जो घर में सामान था वो उठाकर ले गए. बकरी, मुर्गा, जो भी पालतू जानवर थे उन्हें मार दिया. ये मैतई लोग थे. हमने सबको तो नहीं पहचाना वो लोग दूर से आए थे.