Taal Thok Ke: कानपुर में अजमेर `कांड`?
सोनम Jul 24, 2024, 19:52 PM IST Taal Thok Ke: कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. हंगामे के बाद अब पुलिसिया कार्रवाई शुरू होने लगी है. बरेली में मोहर्रम में हुई इस हिंसा के बाद 35 से ज्यादा लोगों के पर FIR दर्ज की गई, उन्हें अरेस्ट भी किया गया. Taal Thok Ke में देखिए अनुराग मुस्कान के साथ बड़ी बहस.