Slovakia Prime Minister Shot: स्लोवाकिया के PM पर हुआ जानलेवा हमला
Slovakia Prime Minister Shot: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है। सरकारी मीटिंग के बाद जब वो लोगों से मिल रहे थे तब उन पर पांच बार गोली चलाई गई थी। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। हमलावर 71 साल का एक शख्स था जो कि उस भीड़ में मौजूद था। जिनसे स्लोवाकिया के पीएम हाथ मिलाने के लिए गए थे। इस हमले के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। एक बड़ी सर्जरी की गई और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन इस हमले से स्लोवाकिया समेत पूरी दुनिया हैरान है। क्योंकि ये हमला जब हुआ जब उनके आस पास बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। लेकिन फिर भी हमलावर ने बड़ी आसानी से फिको पर गोलियां चली दीं।