Lok Sabha में Rahul Gandhi की Flying Kiss वाली हरकत पर भड़की Smriti Irani,`राह चलते होती ऐसी घटनाएं`
Aug 10, 2023, 07:49 AM IST
Rahul Gandhi Flying Kiss: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया ।स्मृति ईरानी ने राहुल और नेहरू गाँधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, 'जाते जाते एक अभद्र लक्षण दिए (राहुल के फ्लाइंग किस करने पर) ऐसी गरिमाविहीन आचरण को इस सदन में पहले कभी नहीं हुआ. ये उस खानदान के लक्षण हैं आज इस सदन को पता चला स्मृति इरानी ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए। यह कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। ऐसा गरिमाहीन आचरण को सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं।