Social Media User: बीती रात फेसबुक-इंस्टाग्राम क्यों था डाउन
Social Media User: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बीती रात ब्रेकडाउन के हिचकोले खाते रहा जैसे ही यूजर्स ने अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया एप फेसबुक को ओपन किया, तो उन्हे अकाउंट लॉग आउट मिला। जाहिर सी बात है जिसे देखकर यूजर्स परेशान हो गए। ऐसा ही हाल इंस्टाग्राम का भी रहा। करीब डेढ़ घंटे तक यूजर्स ने परेशानी झेली और फिर अचानक सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलने लगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर डेढ़ घंटे तक यूजर्स परेशान रहे। रात साढ़े 8 बजे के करीब जैसे ही यूजर्स ने फेसबुक खोला, तो उनका अकाउंट लॉग आउट मिला। फेसबुक पर पासवर्ड डालने के बाद भी फेसबुक लॉग इन नहीं हुआ। कुछ लोगों ने पासवर्ड चेंज करने के लिए OTP मंगवाया लेकिन उसे डालने के बावजूद एकाउंट प्रोसेस नहीं हुआ। बिल्कुल ऐसा ही इंस्टाग्राम ऐप पर भी हुआ।