Solar mission India: सूरज के रहस्यों को खोलेगा ISRO का सोलर मिशन Aditya L1 Mission
Aug 30, 2023, 19:08 PM IST
Solar mission India: ISRO का सोलर मिशन Aditya L1 सूरज के रहस्यों को खोलेगा। भारत के सोलर मिशन में 7 पेलोड्स लगाए हैं, इन सभी पेलोड्स का अलग-अलग काम है। बता दें कि भारत पहली बार सोलर मिशन कर रहा है, इससे पहले सूर्य पर 22 मिशन भेजे जा चुके हैं, नासा ने 14 बार सूर्य मिशन भेजे हैं।