Somalia Ship Hijack: अगवा जहाज के पीछे `हिन्द की नौसेना`
Jan 05, 2024, 16:51 PM IST
Somalia Ship Hijack: सोमालिया तट पर एक 'एमवी लीला नॉरफॉक' नाम का जहाज हाईजैक हो गया है. बताया जा रहा है कि जहाज कल यानि 04 जनवरी को हाईजैक हो गया था, जिसके बाद उस पर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रख रही है. अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी शामिल हैं. खबर आ रही है कि युद्धपोत INS चेन्नई अगवा जहाज की ओर रवाना कर दिया गया है.