Somalia Ship Hijack Update: सोमालिया में भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन
Jan 05, 2024, 22:13 PM IST
Somalia Ship Hijack: अरब सागर में सोमालिया तट के पास अगवा किए गए जहाज एमवी लीला नोरफोक के पास भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई पहुंच गया है. इसके अलावा युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर लॉन्च भी किया है और समुद्री डाकुओं को जहाज को छोड़ने की चेतावनी दे दी है. वहीं यह भी बताया गया कि जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित हैं और मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.