Somalia Ship Hijack Update: INS चेन्नई.. समुद्री लुटेरों की जान पर बनी
Jan 05, 2024, 22:08 PM IST
Somalia Ship Hijack Update: MV लीला नॉरफ़ॉक के करीब पहुंचते ही INS चेन्नई पर मौजूद कमांडो टीम बोट्स की मदद से उसके करीब पहुंचेगी. मिनटों में नेवी के कमांडो मालवाहक जहाज पर चढ़ जाएंगे. ज्यादातर मौके पर समुद्री लुटेरे किसी देश की नौसेना को देखते ही भाग जाते हैं. इस ऑपरेशन का अंत कैसे होगा ये भारतीय नौसेना की तस्वीरों से समझिए. अगर इन लुटेरों ने भारतीय नौसेना के सामने सरेंडर नहीं किया तो उनके साथ क्या सलूक होगा ये सबको मालूम है.