Wagner Group के साथ Putin का समझौता सिर्फ `ट्रेलर`..Russia में कुछ बड़ा होने वाला है!
Jun 25, 2023, 15:16 PM IST
Russia Wagner Group Mutiny: रूस (Russia) में विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप (Wagnor Group) के लड़ाके कैंप में वापस जाने के लिए राजी हो गए हैं. रूस पर मंडराए इस सबसे बड़े खतरे पर संकटमोचन बनकर आए बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको.