मिट्टी में मिल गए बेटा, देवर और पति, `शाइस्ता` है उमेश पाल हत्याकांड की सरगना
Apr 17, 2023, 17:32 PM IST
उमेशपाल की हत्या में अतीक की बेगम शाइस्ता मुख्य सरगना है ! शाइस्ता ने ही शूटरों से मीटिंग की थी. 50 हजार के इनाम वाली शाइस्ता 24 फरवरी से फरार है. बेटे, देवर और पति के जनाजे में भी वह शामिल नहीं हुई.