Sonia Gandhi बन सकती हैं नए गठबंधन की Chairperson, कई दलों ने किया नाम आगे
Jul 18, 2023, 14:46 PM IST
Sonia Gandhi New Alliance President: बेंगलुरु में आज विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है। इस बीच सोनिया गांधी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सोनिया गांधी नए गठबंधन की चेयरपरसन बन सकती हैं। कई दलों ने सोनिया का नाम आगे किया। इस बीच बता दें कि बैठक के बाद कांग्रेस बड़ी रैली करेगी।