Kasam Samvidhan ki: कल के `चिरकुट`..अब दोस्त हैं!
Oct 24, 2023, 07:49 AM IST
Kasam Samvidhan ki: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ़्तर के बाहर एक अलग ही तस्वीर दिखी। बड़ा सा बैनर लगा था, जिसपर अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया। बैनर जैसे ही मीडिया में वायरल हुआ, I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बयानबाज़ी तेज़ हो गई। किसी ने चुप्पी साध ली तो किसी ने कहा ऐसा कुछ नहीं है। वहीं BJP बोली कि मुंगेरी लाल के सपने देखने पर कोई रोक नहीं है। विवाद बढ़ा तो ख़ुद अखिलेश यादव ने सफ़ाई दी और कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई दरार नहीं है और अगला चुनाव सब मिलकर लडेंगे।