स्पीकर चुनाव परंपरा के खिलाफ है- प्रल्हाद जोशी
Parliament Session 2024: स्पीकर चुनाव तय होने के बाद सरकार और विपक्ष में घमासान तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि स्पीकर चुनाव परंपरा के खिलाफ है और स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति होना चाहिए था. प्रल्हाद जोशी ने कहा NDA के पास संख्या बल है.