Parliament Monsoon Session: विपक्ष के आचरण से नाराज़ Speaker Om Birla, आसन में नहीं बैठने का फैसला
Aug 02, 2023, 14:46 PM IST
Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। इस बीच संसद की कार्यवाही कई बार स्थगित भी हो चुकी है। इसके चलते स्पीकर विपक्ष से काफी नाराज़ हैं और संसद में अध्यक्षता करने से मना कर दिया है और आसन पर बैठने का फैसला नहीं लिया है।