`स्पीकर को पहले फैसला लेना चाहिए था`-महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का बयान
Jan 10, 2024, 14:00 PM IST
Maharashtra MLAs' Disqualification: महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा फैसला पहले ले लिया जाना चाहिए था. स्पीकर को पहले फैसला लेना चाहिए था. राजनीतिक चर्चा की वजह से फैसले में देरी हुई है. दरअसल महाराष्ट्र की सियासत में उठापठक चल रही है. इस बीच आज एकनाथ शिंदे ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करना है.