Deshhit: `ससुराल` से आया सोने का धनुष-बाण!
Jan 05, 2024, 00:06 AM IST
Deshhit: 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा है यानि कि कई सालों तक टेंट में रहने के बाद अब रामलला अपने घर में विराजेंगे। इस दिन का इंतजार पूरा देश कर रहा है. साथ ही जनकपुरी में भी शानदार तैयारियां चल रही हैं. श्रीराम के ससुराल से ढेर सारा सामान आ रहा है.