बाबा रामदेव की `मैडम तुसाद न्यूयॉर्क` में एंट्री, दिल्ली में पुतले का हुआ अनावरण
Jan 30, 2024, 15:24 PM IST
योग गुरु बाबा रामदेव की लंदन के तुसाद म्यूजियम में एंट्री हो गई है. बाबा रामदेव का विश्व प्रसिद्ध तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला लगने जा रहा है. मैडम तुषाद न्यूयार्क में स्वामी रामदेव पहले भारतीय सन्यासी होंगे, जिनकी मोम की प्रतिकृति लगेगी.