Solar Mission में Aditya L1 की सेल्फी और Moon की तस्वीर के बाद China में `हड़कंप`
Sep 07, 2023, 17:56 PM IST
भारत के सूर्ययान आदित्य-1 ने बड़ा कमाल किया है। ISRO के Solar Mission आदित्य L1 ने अपनी सेल्फी भी खींची है। वहीं आदित्य ने Earth और चंद्रमा की फोटो भी भेजी है। बता दें कि सूर्य के अध्ययन के गए आदित्य L1 7 पेलोड लगाए गए है, इन सात पेलोड के जरिये सूर्ययान सूर्य का अध्ययन करेगा।