Jahazpur Masjid Stone Pelting: मस्जिद को `बुलडोज़र` वाला नोटिस
Sep 15, 2024, 15:13 PM IST
Jahazpur Masjid Stone Pelting: राजस्थान से लेकर यूपी तक सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है. धार्मिक जुलूस, शोभायात्रा को टारगेट किया जा रहा है. जुलूस पर पत्थबाजी की लगातार घटनाएं हो रही है. ये कोई संयोग नहीं. बड़ा प्रयोग नजर आ रहा है. यूपी के लखनऊ, फर्रुखाबाद और महोबा में पत्थरबाजी से माहौल खराब करने का साजिश हुई तो वहीं सूरत, मांड्या में भी पत्थरबाजी कर दंगा भड़काने की कोशिश की गई.