बॉर्डर पर कड़ी निगरानी ! वायु सेना में शामिल हुआ हेरॉन मॉर्क-2 ड्रोन
Aug 13, 2023, 18:21 PM IST
भारतीय वायुसेना के बेड़े में हेरॉन मॉर्क-2 ड्रोन शामिल हो गया है. LAC ओर LoC पर हेरॉन मॉर्क-2 ड्रोन को तैनात किया जाएगा. हेरॉन मॉर्क-2 ड्रोन हथियारों से लैस है, ये ड्रोन एक साथ पाकिस्तान-चीन से लगने वाली सीमाओं पर निगरानी कर सकता है।