Jammu Kashmir Student Beaten: Kathua में Black Board पर `Jai Shree Ram` लिखने पर छात्र की पिटाई
Aug 27, 2023, 07:35 AM IST
Jammu Kashmir Student Beaten: जम्मू के कठुआ जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. कठुआ के बनी इलाके में एक स्कूली छात्र के ब्लैक बोर्ड पर जय श्री राम लिखने पर कथित तौर पर मुस्लिम अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद बनी बसोली समेत कठुआ जिले के विभिन इलाकों में शिक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ.