Sudarshan Setu: बेट द्वारका जाने वाले लोगों को तोहफा | PM Modi | Dwarka
Feb 24, 2024, 15:35 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात में एक साथ कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसी में एक सुदर्शन सेतु का लोकार्पण भी शामिल है. ये देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. इस ब्रिज का नाम सुदर्शन सेतु है. सुदर्शन सेतु की लंबाई 2.32 किलोमीटर है. इस ब्रिज की लागत 980 करोड़ है और ये ब्रिज ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है.