Sudarshan Setu: 980 करोड़ की लागत वाला सिग्नेचर ब्रिज तैयार | PM Modi
Feb 24, 2024, 16:20 PM IST
Sudarshan Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ओखा और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ओखा और बेट को जोड़ने वाला सिग्नेचर ब्रिज 980 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. ये सुदर्शन सेतु की लंबाई 2.32 किलोमीटर है. ये देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. इस ब्रिज का नाम सुदर्शन सेतु है.