Sudhanshu Trivedi ने Rahul Gandhi के चीन वाले बयान पर उठाया सवाल, `China की बातों से प्यार क्यों?`
Aug 25, 2023, 14:59 PM IST
Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर BJP ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि आपको चीन वाली जानकारी कौन देता है? चीन से राहुल गांधी का रिश्ता क्या है? राहुल को चीन की बातों पर प्यार क्यों है? उन्होंने ये भी कहा कि आधारहीन बयान देने में राहुल गांधी माहिर हैं.