Sudhanshu Trivedi बोले- हमारे धर्म में विराट उदारता का भाव दिखता है, सनातन के दुश्मनों को लगाई लताड़
Sep 12, 2023, 20:24 PM IST
क्या मुंबई में INDIA अलायंस की जो तीसरी बैठक हुई थी...उसमें मोदी को हराने के साथ-साथ सनातन धर्म को मिटाने पर भी सहमति बनी थी?...क्या INDIA अलायंस के एजेंडे में ये भी था कि सनातन को जड़ से मिटा देना है? सवाल इसलिये क्योंकि अलायंस के ही एक पार्टनर यानी DMK के एक मंत्री पोनमुडी ने ये कहा है कि सनातन को मिटाने के लिये ही ये गठबंधन बना है। ...ज़्यादा हैरानी इसलिये नहीं हो रही है क्योंकि इससे पहले उदयनिधि स्टालिन बोल चुके हैं कि सनातन तो डेंगू-मलेरिया जैसा है, उसे मिटाना है।..फिर ए राजा ने कहा कि सनातन तो HIV जैसा है।