हादसे के 3 दिन बाद भी Sumit की तलाश जारी, नौकरी के लिए जा रहे थे Chennai
Jun 05, 2023, 12:09 PM IST
ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे को 3 दिन हो चुके हैं। इसके बाद भी परिजनों की तलाश जारी है। इस बीच सुमित नाम के एक शख्स की तलाश जारी है जो अब तक लापता है। बता दें कि असल में नौकरी की तलाश में चेन्नई जा रहा था सुमित।