सुनीता का बड़ा बयान, 28 मार्च को अदालत में करेंगे खुलासा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कल शाम को में जेल में, मैं अरविंद केजरीवाल जी से मिलने गई। उनकी तबियत ठीक नहीं है। 2 दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी जी को पत्र भेजा था, कि लोगों की पानी और सीवर की समस्या का समाधान किया जाए। क्या वो चाहते हैं दिल्ली को बर्बाद करने के लिए? क्या वो चाहते हैं कि लोग पीड़ित रहें? अरविंद केजरीवाल इससे बहुत दुखी हैं। तथाकथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से अधिक छापे मारे हैं। वो इस तथाकथित घोटालाके पैसे की तलाश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो इसका खुलासा 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वो बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां है। साथ ही वो सबूत भी देंगे।