IPL 2024 SRH vs CSK Highlights: चेन्नई की लगातार दूसरी हार
सोनम Apr 06, 2024, 02:34 AM IST IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हैदराबाद ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद की तरफ से Aiden Markram ने 50 रन बनाए. हार्दिक पांड्या सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की. पांड्या की टीम मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और पांडया को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है । मुंबई इंडियंस बुरे दौर से गुजर रही है. उसने आईपीएल 2024 में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. मुंबई ने इस सीजन के लिए बड़ा बदलाव किया है. उसने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है.