Money Laundering Case में गिरफ्तारी के बाद आज हो सकती है Supertech के मालिक RK Arora की पेशी
Jun 28, 2023, 08:20 AM IST
RK Arora Money Laundering Case: मनी लॉन्डरिंग मामले में मंगलवार को सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा की ED ने गिरफ्तारी की थी। इस गिरफ्तारी के बाद आज आरके अरोड़ा की पेशी हो सकती है। बता दें कि PMLA दर्ज कर जांच कर रही थी ED .