Supreme Court का केंद्र, Rajasthan और MP सरकार को Notice मुफ्त चुनावी वादों पर दिखाई सख्ती
Oct 06, 2023, 13:26 PM IST
SC Issues Notice to Central Government: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, एमपी और राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा है। रेवड़ी कल्चर पर सख्त एतराज़ जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। चुनावी घोषणाओं को लेकर SC नेताओं ने नोटिस जारी किया है।