Supreme Court on Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड पर SBI को `सुप्रीम` फटकार
सोनम Mar 18, 2024, 17:58 PM IST Supreme Court on Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI से सभी जानकारी साझा करने के लिए कहा. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सख्त लहजे में कहा है कि SBI चेयरमैन को 21 मार्च 5 बजे तक सारी जानकारी साझा करनी होगी. इसके लिए बकायदा एक हलफनामा भी दाखिल करना होगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि EC के पास SBI से जैसे ही जानकारी आती है वो अपनी वेबसाइट पर उसे अपलोड करे.