सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
Sep 20, 2024, 16:28 PM IST
बड़ी खबर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब पेज पर अमेरिका की कंपनी ripple labs के वीडियो नज़र आ रहे हैं. SC आजकल यूट्यूब पेज पर संविधान पीठ के सामबे लंबित केस और जनहित से जुड़े दूसरे मसलों की लाइव स्ट्रीमिंग करता है.