Maharashtra Politics: BJP के Offer की अटकल पर Supriya Sule का बड़ा बयान, `किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया`
Aug 16, 2023, 15:48 PM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है. खासकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन टेंशन में है. MVA conflict MVA में हलचल मची हुई है. हलचल की वजह है NCP प्रमुख शरद पवार का भ्रमजाल. जब से अजीत पवार, बड़े नेताओ के साथ मिलकर शरद पवार से अलग हुए है, तब से ऐसी तमाम खबरे सामने आ रही है जिसने MVA में असमंजस पैदा कर दिया है. सबसे पहले तो एनसीपी से अलग होने के बाद भी अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और पार्टी के कई बड़े नेता लगातार शरद पवार से मिल रहे है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने शरद पवार को कोई ऑफर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने कहा है भ्रम की स्थिति दूर होनी चाहिए.