MP Suspended From Parliament: `इमरजेंसी...` ये क्या बोल गईं सुप्रिया सुले?
Dec 20, 2023, 09:57 AM IST
MP Suspended From Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ज़ोरदार हंगामे के बीच सांसदों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया गया है। इसके चलते मंगलवार को 49 और सांसदों को निलंबित किया गया और अब तक कुल 141 सांसदों का निलंबन हो चुका है। सांसदों के निलंबन पर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है.