Surat Diamond Bourse: भव्य भारत का `नया डायमंड` PM Modi | Gujarat
Dec 17, 2023, 23:51 PM IST
Surat Diamond Bourse: अमेरिका का सबसे बड़ा दफ्तर कहें या इमारत वो है पेंटागन. लेकिन अब इसकी चमक फीकी पड़ गई है. सूरत में बने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बोर्स ने पेंटागन को कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बोर्स और सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.