Surat Model Tanya Singh: सूरत में मॉडल की मौत, IPL के क्रिकेटर से था संबंध
सोनम Feb 22, 2024, 17:05 PM IST Surat Model Tanya Singh: सूरत में मॉडल मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. IPL के क्रिकेटर से था मॉडल का संबंध. फोन पर होती थी मॉडल की क्रिकेटर से बात. पुलिस कर रही सभी एंगल से जांच कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी पुलिस. सूरत बुलाकर क्रिकेटर से पूछताछ की तैयारी.