SUSHIL MODI BREAKING: विपक्ष की एकता पर Sushil Modi ने कसा तंज
Jul 19, 2023, 10:43 AM IST
SUSHIL MODI BREAKING: विपक्ष की एकता पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Modi ने तंज कसा है, सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश ने सोचा था कि वो विपक्ष के संयोजक या विपक्ष का चेहरा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वो वहां से चल दिये, वो चॉर्टर प्लेन से आए थे, और वो भी 2 घंटे बाद भी जा सकते थे।