तालिबान...उठा ले गया पाकिस्तानी कर्नल!
तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना का कर्नल उठा लिया..पाकिस्तान के इलाके से अगवा करके उसको अफगानिस्तान ले जाया गया.. और पाकिस्तान के टॉप जनरल कुछ नहीं कर पाए.. जिस तालिबान को कल तक पाकिस्तान कसमें खा-खाकर सपोर्ट कर रहा था.. उसी तालिबान ने ऐसी स्ट्राइक की है..जिसके बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ और पाकिस्तान के पीएम दोनों अपना मुंह छिपाए घूम रहे हैं..अब तालिबान ने ऐसी डिमांड रखी है जिसे सुनकर पाकिस्तानी जनरल के होश उड़ गये हैं..इस्लामाबाद को शर्मिंदा करनेवाली सबसे बड़ी खबर पर देखिये अगली स्पेशल रिपोर्ट।