Suvendu Adhikari on Shahjahan Sheikh: शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर BJP नेता सुवेंदु ने कहा `यह गिरफ्तारी नहीं है`
Suvendu Adhikari on Shahjahan Sheikh: संदेशखाली मामले में आज 55 दिन बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शाहजहां शेख को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा 'यह गिरफ्तारी नहीं है, यह आपसी तालमेल है'। जब तक केंद्रीय एजेंसियां उन्हें अपनी हिरासत में नहीं ले लेतीं, वहां के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा। 'उसे जेल में 5 सितारा सुविधाएं मिलेंगी'। 'वह अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करेगा और वहीं से इलाके को नियंत्रित करेगा'।