Swati Maliwal Assault Row Update: स्वाति केस में केजरीवाल चुप क्यों?- सुधांशु त्रिवेदी
Swati Maliwal Assault Row Update: सुधांशु त्रिवेदी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस वार्ता के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल जी आप वही नेता हैं. जो 3 कमरे में रहने की बात करते थे और 24 घंटे मिलने की बात करते थे. लेकिन आपके सांसद बिना अपॉइंटमेंट के क्यों नहीं मिले. आपके कई सांसदों का दान अधिक है योग कम है. तो अधिकांश को अपॉइंटमेंट की जरूरत क्या है. आप अपॉइंटमेंट लिस्ट जारी कीजिए. फिर बिना अपॉइंटमेंट के जेड सिक्योरिटी वाले के घर बिना अपॉइंटमेंट के कैसे घर में मिला. इसके साथ ही मालीवाल पर सुधांशु ने केजरीवाल को उधेड़ दिया.