Swati Maliwal Case Update: CM हाउस में क्या हुआ था देखिए
सोनम May 17, 2024, 19:36 PM IST Swati Maliwal Case Update: स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सुरक्षा कर्मी सीएम आवास के अंदर बाहर आने की बात कह रहे है. लेकिन को बाहर आने को तैयार नहीं है और धमकी दे रही है. अगर किसी ने मुझे टच किया तो नौकरी खा जाऊंगी.